Friday, November 5, 2010

Tuesday, June 22, 2010

कर्जदार अधिकारी, बेबस निगम

घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं में बकाया पड़ी बिजली बिलों की राशि ठेकेदार के आदमियों से वसूल करवा रहा जोधपुर डिस्काम सरकारी कारिंदों और महकमों के आगे बेबस है।
वर्षो से बकाया पड़ी लाखों रुपए की वसूली नहीं मिलने के कारण निगम को प्रतिमाह लाखों रुपए की चपत लग रही है। जोधपुर डिस्काम के अनुसार नवंबर-09 तक चूरू व नागौर जिले की लाडनूं तहसील में सरकारी विभागों के कार्यालयों और अधिकारियों पर कुल 36 लाख 63 हजार 94 रुपए बकाया पड़े हैं।

इस राशि का दो रुपए सैंकड़े के हिसाब से भी सात लाख 20 हजार से अधिक ब्याज होता है, जो निगम को सीधे तौर पर घाटा हो रहा है। बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद कर्जदार अधिकारी और सरकारी विभाग राशि जमा करवाने का नाम नहीं ले रहे हैं।

सरकारी क्वार्टरों में जमे बैठे कर्मचारी-अधिकारी बिजली का बिल जमा करवाने में कोताही बरत रहे हैं। जोधपुर डिस्काम भी पुलिस, बीएस एनएल, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, एसडीएम आफिस, वन विभाग, रोडवेज व डीटीओ और रेलवे सहित अन्य कर्जदार महकमों को सिवाय नोटिस जारी करने के कुछ नहीं कर रहा है।